भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी, आफ़ताबे शरीयत मौलाना डॉ. कल्बे जवाद नक़वी साहब इन दिनों ईरान के दौरे पर हैं। उनका यह सफ़र इल्म, रूहानियत और उम्मती रिश्तों की मजबूती का पैग़ाम लिए हुए है। मौलाना कई अज़ीम शख़्सियतों से मुलाक़ात करेंगे और अहम् बैठकों में शरीक होंगे।
आज उनके फरज़ंद, मौलाना कल्बे अहमद नक़वी ने क़ुम के रोज़े से एक तस्वीर जारी कर इस दौरे की ताज़ा इत्तिला दी। उस तस्वीर में मौलाना को रोज़े पर दुनिया में अमन-शांति और भारत की तरक़्क़ी व बुलंदी की दुआ करते हुए देखा गया। यह मंज़र देखने वालों के दिलों को रूहानी सुकून और इश्क़े अहलेबैत की महक से भर गया।
मौलाना का यह दौरा न सिर्फ़ भारत और ईरान के इल्मी व रूहानी रिश्तों को मज़बूत करेगा, बल्कि पूरी दुनिया में अमन और इंसानियत की नई राहें खोलेगा।