“पीड़ितों की आवाज बनी सपा: राम जी लाल सुमन पर हमले के विरोध में बाराबंकी में धरना, अरविंद सिंह गोप बोले – समाजवादी पार्टी हर मजलूम के साथ”

SRM Voice
0


“पीड़ितों की आवाज बनी सपा: राम जी लाल सुमन पर हमले के विरोध में बाराबंकी में धरना, अरविंद सिंह गोप बोले – समाजवादी पार्टी हर मजलूम के साथ”


बाराबंकी, 01 मई 2025 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज गन्ना दफ्तर परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। यह धरना पीडीए द्वारा हो रहे उत्पीड़न और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री राम जी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में हुआ।

धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सपा हमेशा से दबे-कुचले, कमजोर, और उत्पीड़ितों की आवाज उठाने वाली पार्टी रही है। उन्होंने याद दिलाया कि जब प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रहे राजा भैय्या का उत्पीड़न हुआ था, तो श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने उनके समर्थन में मजबूती से खड़े होकर न्याय दिलवाया था। आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव जी वरिष्ठ नेता राम जी लाल सुमन के पक्ष में मजबूती से खड़े हैं और पूरी पार्टी उनके साथ है।

धरने का संचालन सपा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राम मगन रावत, रतन लाल राव, राजेश यादव राजू, अरविंद यादव, सरताज चौधरी, अजय वर्मा बबलू, अदनान चौधरी, हशमत अली गुड्डू, सुरेश गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

धरना समाप्ति के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

यह धरना इस बात का प्रमाण बना कि समाजवादी पार्टी न केवल सत्ता में रहते हुए बल्कि विपक्ष में भी मजलूमों की आवाज को बुलंद करने का माद्दा रखती है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)